प्रयागराज, 26 जुलाई 2025:
यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) और प्राचार्य के 34 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में अधियाचन के प्रारूप को अंतिम मंजूरी दे दी गई।
आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराए गए ई-अधियाचन के प्रारूप पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) के माध्यम से भर्ती पोर्टल तैयार किया जाएगा, जिसे विकसित करने में करीब 10 से 15 दिन लग सकते हैं।
इस दौरान दोनों निदेशालय ऑनलाइन व्यवस्था के तहत रिक्तियों का संकलन करेंगे। उम्मीद जताई गई है कि अगस्त तक आयोग को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से टीजीटी और पीजीटी के लगभग 30 हजार तथा प्राचार्य के करीब 4 हजार रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त हो जाएगा, जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आयोग के अधिकारियों के मुताबिक अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 और प्राचार्य के लगभग 100 पद रिक्त हैं। पोर्टल तैयार होते ही इन पदों की भर्ती के लिए भी ई-अधियाचन भेजा जाएगा। इस निर्णय से प्रदेश में शिक्षकों की लंबे समय से लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।