Uttar Pradesh

ED को मिली धर्मांतरण सरगना छांगुर की 5 दिन की रिमांड, खुलेंगे मनी लॉन्ड्रिंग व विदेशी फंडिंग के राज

लखनऊ, 28 जुलाई 2025:

अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग गैंग के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन को सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने ईडी को छांगुर की पांच दिन की रिमांड मंजूर की है। ईडी ने सात दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की।

यूपी में बलरामपुर के रहने वाले छांगुर को पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। वह एसटीएफ की रिमांड पर भी था। अब उसे ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के आरोपों में अपनी हिरासत में लिया है। ईडी का दावा है कि छांगुर ने धर्मांतरण के नाम पर विदेशी फंडिंग से सौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई और उस धन का उपयोग हवाला और संपत्तियों में निवेश के रूप में किया।

एजेंसी ने अदालत में कहा कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं। पूछताछ के जरिए एजेंसी इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जो शुरुआती जांच में काफी विस्तृत प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार छांगुर से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button