अशरफ अंसारी
इटावा, 2 जनवरी 2025:
यूपी के इटावा जिले की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 500 बेड की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी गुरुवार से शुरू हो गई। इसका शुभारंभ कुलपति डॉ. पीके जैन ने किया। इस ओपीडी में इलाज मिलने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी।
मालूम हो कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रोज हजारों मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। इन मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी में 500 बेड की सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी का निर्माण कराया गया। इसका गुरुवार को उद्घाटन किया गया।
गंभीर बीमारियों का हो सकेगा बेहतर इलाज
नई ओपीडी खुलने से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसमें कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, रेडियोथैरेपी आदि की सुविधा उपलब्ध है। मरीजों को 500 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी में भर्ती करके उनका बेहतर इलाज हो सकेगा।