Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: होटल की छत से कई फिट नीचे गिरा व्यक्ति, CCTV में कैद हुआ मौत का मंजर

मध्य प्रदेश, 2 अगस्त 2025

धार जिले के खलघाट मुंबई आगरा फोरलेन बाईपास स्थित हिंदू फेमस होटल पर रुके दिल्ली के परिवार के एक व्यक्ति की होटल में कई फिट नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। CCTV में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ऊपर से नीचे गिरा इसके बाद जमीन पर निठाल होकर पड़ा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दिल्ली निवासी मित्तल परिवार मुंबई से वापस दिल्ली लौटने के समय खलघाट बाईपास पर स्थित हिंदू फेमस नामक होटल पर ठहरा था, परिवार में दो पुरुष एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। आज शनिवार सुबह होटल के गार्डन में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना होटल के मालिक को दी गई , होटल मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें एक पुरुष नीचे गिरते दिखा, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई।

बेटे का एडमिशन कराकर लौटा था शख्स

मृतक की पहचान राजू मित्तल के रूप में हुई है परिवार के लोगों ने बताया कि बेटे के एडमिशन के सिलसिले में वे लोग मुंबई गए थे और वापस घर लौटते समय वे खलघाट हिंदू फेमस होटल पर रात्रि विश्राम के लिए रुके थे। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। इधर पुलिस घटना में हत्या अथवा आत्महत्या के एंगल से छानबीन में जुट गई है, इस दौरान बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति छत पर टहलने गया था, जहां से गिरने से यह हादसा हो गया और दिल्ली निवासी उक्त व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button