
लखनऊ, 5 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सीआईडी के एएसपी मुकेश प्रताप सिंह पर पत्नी नितेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। लखनऊ की महानगर कोतवाली में पुलिस ने मृतका के भाई प्रमोद कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें एएसपी मुकेश के उनके माता-पिता, भाई और बहन को भी आरोपी बनाया गया है।
नितेश सिंह का शव गत बुधवार को लखनऊ स्थित पुलिस लाइन के सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला था। इस घटना को पहले आत्महत्या के रूप में देखा जा रहा था लेकिन अब नितेश के परिजन इसे योजनाबद्ध हत्या बता रहे हैं।
फिरोजाबाद निवासी प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी बहन नितेश को शादी (वर्ष 2012) के कुछ साल बाद से ही ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। नितेश के तीन बच्चे हैं। उनका आरोप है कि एएसपी मुकेश के लखनऊ में आशियाना क्षेत्र की एक महिला से संबंध थे, जिसकी वजह से नितेश तनाव में रहती थीं। नितेश ने कई बार परिवार वालों से अपने दर्द को साझा किया था।
प्रमोद के मुताबिक बहन नितेश ने उन्हें बताया था कि मुकेश महिला से फोन पर बात करते हैं और बाहर मुलाकातें भी होती हैं। इस बात की शिकायत उन्होंने मुकेश के माता-पिता और भाई से भी की थी, लेकिन किसी ने नितेश का साथ नहीं दिया। प्रमोद का दावा है कि मुकेश और उनके परिजन नितेश पर लगातार तलाक का दबाव बना रहे थे।