National

कश्मीर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण, अनुच्छेद 370 फिर लागू हो : पाक पीएम शहबाज शरीफ

नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का मुख्य कारण कश्मीर मुद्दा है। साथ ही, शरीफ ने 2019 में जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता खत्म करने के फैसले की भी आलोचना की। शरीफ अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के विरोध में पाकिस्तान द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले यौम-ए-इस्तिकलाल कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यही भारत और पाकिस्तान के बीच समस्याओं का कारण है। उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार कश्मीरी लोगों के साथ न्याय होना चाहिए। यही हमारे लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।” उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे का ईमानदारी और निष्पक्षता से समाधान पाकिस्तान की विदेश नीति का प्रमुख तत्व है। उन्होंने कहा कि भारत ने एकतरफा तरीके से अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था और सुझाव दिया कि दुनिया के देशों को इस फैसले को वापस लेने में निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button