देहरादून, 10 अगस्त 2025:
उत्तरकाशी के धराली और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य छठे दिन भी जारी रहे। अब तक 1126 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। हालांकि, रविवार सुबह से खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गईं, जिससे रेस्क्यू कार्यों की रफ्तार प्रभावित हुई।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पिछले पांच दिनों में सेना, वायुसेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के संयुक्त प्रयासों से हेलीकॉप्टर की 257 शॉर्टीज (फेरे) लगाकर सैकड़ों लोगों को हर्षिल, मातली, चिन्यालीसौड़ और जॉलीग्रांट हवाईअड्डे तक पहुंचाया गया। प्राथमिकता गंभीर रूप से घायल, बीमार और बुजुर्गों को दी जा रही है।
जमीनी मार्ग से राहत पहुंचाने का प्रयास जारी है, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों और भूस्खलन के खतरे के कारण यह चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। चिन्यालीसौड़ और जॉलीग्रांट में मेडिकल टीम, भोजन-पानी और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की गई है, जहां रेस्क्यू किए गए लोगों को तुरंत राहत और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों को हर संभव मदद के निर्देश दे चुके हैं। केंद्र सरकार ने अतिरिक्त राहत सामग्री और बल भेजने का आश्वासन दिया है, जबकि स्थानीय लोग और स्वयंसेवी संगठन भी सक्रिय रूप से मदद में जुटे हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते प्रशासन सतर्कता बरतते हुए रेस्क्यू कार्यों की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि मौसम सुधरते ही हवाई सेवाएं फिर शुरू होंगी और शेष लोगों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।