Maharashtra

भीषण सड़क हादसा : पुणे में यात्रियों को ले जा रही पिकअप वैन खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025

महाराष्ट्र के पुणे से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर 40 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे दस महिलाओं की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। श्रद्धालु श्रावण मास के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए खेड़ तहसील स्थित श्री क्षेत्र महादेव कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे।

महिलाओं और बच्चों सहित श्रद्धालुओं के एक समूह को ले जा रहा एक वाहन पुणे जिले के पैत गाँव के पास एक खड़ी ढलान पर चढ़ने में विफल रहा। फिर वह पीछे की ओर लुढ़क गया और लगभग 25 से 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। ज़्यादातर पीड़ित पापलवाड़ी गाँव के थे।

मृतकों की पहचान मंदाबाई दरेकर, संजाबाई दरेकर, मीराबाई चोरघे, शोभा पापल, सुमन पापल, शकुबाई चोरघे, शारदा चोरघे, बैदाबाई दरेकर, पार्वती पापल और फासाबाई सावंत के रूप में की गई है। सभी पापलवाडी के रहने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button