National

अमेरिका के टैरिफ पर दिल्ली में संघ की बड़ी बैठक, भागवत और शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025
अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने 19 और 20 अगस्त को दिल्ली में आकस्मिक बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। बैठक में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी छह सह-सरकार्यवाह और राष्ट्रीय स्तर के लगभग 50 से 60 पदाधिकारी शामिल होंगे।

बैठक में अमेरिकी नीति के आर्थिक प्रभावों और भारत पर पड़ने वाले कुप्रभावों पर विस्तृत चर्चा होगी। संघ के आर्थिक समूह से जुड़े संगठनों — भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती और सहकार भारती के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस विमर्श में बीजेपी और केंद्र सरकार के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं।

संघ का मानना है कि अमेरिका का यह कदम भारत की संप्रभुता पर प्रहार है। अपने मुखपत्र में संघ पहले ही अमेरिका पर निशाना साधते हुए लिख चुका है कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र का दिखावा करने वाला अमेरिका विश्व में आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा है। अब इस बैठक में यह रणनीति तय की जाएगी कि भारत इस आर्थिक दबाव का किस प्रकार जवाब दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button