Uttar Pradesh

बिना कुटाई लग रही थी टाइल्स, मंत्री असीम अरुण बोले…जेई बर्खास्त करो, होशियार आदमी लगाओ

बरेली, 18 अगस्त 2025 :

यूपी के बरेली जिले में निरीक्षण करने पहुंचे समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक स्कूल के निर्माण कार्य में लापरवाही देख हैरत में पड़ गए। उन्होंने वहीं जेई से सवाल किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर पास ही खडे एक्सईएन से कहा इन्हें बर्खास्त करो और किसी होशियार आदमी को काम सौंपो।

दरअसल बरेली जिले के भोजीपुरा में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) का निर्माण कार्य चल रहा। विद्यालय के सौंदर्यकरण और व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.5 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। काफी काम हो चुका है इस समय टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। इसी दौरान मंत्री असीम अरुण भी पहुंच गए। उन्होंने बिना कुटाई की गई फर्श पर टाइल्स लगने का काम होते देखा तो उनका पारा हाई हो गया। कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए फर्स्ट क्लास व्यवस्था की जा रही है यहां इसे पलीता लगाया जा रहा है।

सामने खड़े जेई से सवाल किया कहां खड़े हो, इस पर टाइल्स लगेगा। जवाब मिला कि कुटाई हो रही है तो मंत्री फिर बोले टाइल्स तो लगने शुरू हो गए कुटाई हुई कि नहीं मैं आकर चेक करूंगा। पैसा ले रहे हो मजदूरी तो पूरी करोगे। इसके बाद मंत्री ने पूछा कि कब से काम कर रहे हो जवाब मिला तीन माह से। जवाब सुनकर मंत्री एक्सईएन से मुखातिब हुए और कहा इन्हें सेवा से बर्खास्त करो ऐसा आदमी नहीं चाहिए कोई होशियार आदमी लगाओ। मंत्री का ये एक्शन चर्चा में छा गया। बताया गया कि जेई आउटसोर्सिंग से सेवा दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button