
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 26 अगस्त 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले में बेटे और बहू ने बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घर के बाहर लाठी डंडे और लात घूंसों व डंडे से दोनों पिटाई करते रहे लोग तमाशा देखते हुए वीडियो बनाते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बेटे बहू समेत तमाशबीन बने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


मामला हलिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है। यहां रहने वाले बुजुर्ग राम आसरे से नाराज उसका बेटा सियाराम मौर्य और बहू रीना खदेड़ कर घर से बाहर ले आए और लाठी डंडे लात और घूंसों से जोरदार पिटाई कर दी। ये पिटाई काफी देर तक चली। बेटा उसको जमीन पर गिराकर हाथ मरोड़ता रहा तो बहू एक मोटे डंडे से वार करती रही। इस दौरान पिता गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दोनों की पिटाई नहीं रुकी। हंगामा देखकर काफी भीड़ जमा हो गई। लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे।
इस मामले में बुजुर्ग राम आसरे की पत्नी महुरी देवी ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इज़के बाद शांतिभंग की आशंका के तहत कार्रवाई कर पिटाई करने वाले बेटा-बहू व कई अन्य महिलाओं समेत तमाशबीन बने रहे 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हलिया पुलिस ने सभी को एसडीएम लालगंज के न्यायालय में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया है।






