अंशुल मौर्य
वाराणसी, 2 सितंबर 2025 :
यूपी के वाराणसी जिले में मुस्लिम युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करना उसके लिए आफत बन गया है। युवती का आरोप है कि अब उसी के समुदाय के लोग उसके चरित्र पर उंगली उठाकर उसकी रोजी रोटी भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी होने से उसे धमकाया भी जा रहा है।
बता दें कि भेलूपुर थाना क्षेत्र की तिलभांडेश्वर गली में गत 27 अगस्त की दोपहर एक मुस्लिम युवती बुर्का पहनकर रोज़मर्रा की तरह बाजार जा रही थी। तभी स्कूटी सवार तनवीर अख्तर ने उसका पीछा किया और न केवल उसके साथ बदतमीज़ी की, बल्कि अश्लील शब्द भी बोले। युवती ने चुप रहने के बजाय हिम्मत दिखाई। उसने आसपास लगे CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की शिनाख्त की और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने शिकायत पर तनवीर को गिरफ्तार भी किया था।
अब इसी मामले में पीड़ित युवती मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बताया है। महिला ने बताया कि एक छेड़खानी की घटना के बाद उसने हिम्मत दिखाकर इसका विरोध किया। लेकिन इसके बाद मोहल्ले का मुस्लिम वर्ग उसके खिलाफ खड़ा हो गया। कट्टरपंथी मानसिकता के लोग उसे “बदचलन” कहकर अपमानित कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जहां वह काम करती है, वहां से भी उसे हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। महिला ने दुखी मन से कहा, “मैंने सिर्फ अपने खिलाफ हुए अन्याय का विरोध किया था। लेकिन अब मेरी इज्जत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरा घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। समाज मुझे अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है।”
महिला का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग लगातार उस पर दबाव बना रहे हैं। उसे न केवल गालियां दी जा रही हैं, बल्कि उसकी रोजी-रोटी छीनने की साजिश भी रची जा रही है। यह सब इसलिए, क्योंकि उसने अपनी गरिमा की रक्षा के लिए आवाज उठाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को तुरंत कदम उठाना चाहिए। महिला को सुरक्षा देने के साथ-साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।