CricketNationalSports

एशिया कप : भारत-पाक मैच का विरोध तेज, लखनऊ में पुतला फूंका, कानपुर में शुभम के परिजन खफा

लखनऊ/कानपुर, 13 सितंबर 2025:

एशिया कप टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सियासी घमासान के बीच देश के कई हिस्सों में विरोध तेज होता जा रहा है। शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने BCCI का पुतला फूंकते हुए मैच रद्द करने की मांग की। छात्रों का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के साथ खेलना उनका अपमान है।

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने मैच को बताया देश विरोधी

हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों ने भी तीखी नाराजगी जताई। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, “यह मैच देश विरोधी है और हमारे बलिदान की अनदेखी है।” वहीं पिता संजय द्विवेदी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “जिस देश के आतंकियों ने हमारे बेटे को धर्म पूछकर गोली मारी, उसी के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं।”

कानपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने चौराहों पर विरोध जताते हुए शुक्रवार को BCCI के खिलाफ नारेबाजी की और मैच को हमले में जान गंवाने वाले निर्दोषों का अपमान बताया।

राजनीतिक मोर्चे पर विपक्ष लगातार सरकार से इस मुकाबले को रद्द कराने की मांग कर रहा है। हालांकि भाजपा व सरकार का कहना है कि भारत द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा, लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में आमना-सामना टाला नहीं जा सकता।

उल्लेखनीय है कि एशिया कप टी-20 2025 का बहुप्रतीक्षित भारत-पाक मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, जिसे लेकर पूरे देश में माहौल गरमाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button