
आदित्य मिश्र
अमेठी, 14 सितम्बर 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में शादी के 6 माह बाद ही पति पत्नी का रिश्ता टूट गया। पत्नी प्रेमी के साथ रहने की जिद कर रही थी इसलिए वो सिर्फ दो माह ही ससुराल में रही। कलह व झगड़े बढ़ने लगे पति समझाते समझाते हार गया तो आखिरकार दोनों की शादी का फैसला ले लिया। दोनों परिवार की मौजूदगी में पत्नी ने पति के सामने ही प्रेमी को वरमाला पहना दी। मीडिया से रूबरू हुए पति ने कहा ये फैसला मजबूरी में लेना ही पड़ा।
कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे दीना पाठक गांव में रहने वाले शिवशंकर की शादी छह माह पूर्व 2 मार्च को उमा प्रजापति नामक युवती से हुई थी। दोनों परिवारों की मौजूदगी में सामाजिक और धार्मिक रिवाज के साथ हुई इस शादी से सभी खुश थे। शादी के बाद उमा ससुराल आ गई। इस दौरान समय बीतने पर शिवशंकर को उसके प्रेम प्रसंग का आभास हुआ। उसने कुरेद कर पूछा तो बात सच निकली। उमा ससुराल में तो थी लेकिन उसका दिल मंगोली में रहने वाले प्रेमी विशाल प्रजापति के पास ही था। वह मोबाइल पर उससे लगातार बातचीत के साथ मुलाकातें भी करती रही।
नई बहू की हरकत से परिवार और रिश्ते की फजीहत शुरू हो गई। ये देखकर शिवशंकर ने रिश्ते को बचाने के लिए कोशिश शुरू की। उसने पत्नी को मुलाकात करने से रोका और समझाने की कोशिश की। घर-परिवार का हवाला भी दिया लेकिन उमा अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं हुईं। धीरे-धीरे घर का माहौल बिगड़ने लगा और कलह बढ़ गई। पूरा घर और परिवार के सदस्य तनाव से भर गए विवाद बढ़ने से बचने के लिए शिवशंकर ने पत्नी और उसके प्रेमी की शादी कराने का फैसला लिया और परिवार से सहमति ली। इस फैसले के बारे में उमा के परिवार को भी बताया गया।
आपसी लिखापढ़ी के बाद औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित एक मंदिर में उमा और उसके प्रेमी का विवाह कराया गया। वरमाला और सिंदूर की रस्म पूरी कराई गई और फिर शिवशंकर ने खुद अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए शिवशंकर ने हिचक और संकोच के साथ कहा कि पत्नी की इच्छा थी इसलिए शादी करवा दी।