CricketNationalSports

एशिया कप टी-20 : ‘रणभूमि’ के बाद ‘रनभूमि’ में भी पाकिस्तान को रौंदा… जीत सशस्त्र बलों को समर्पित

दुबई, 15 सितंबर 2025:

भारत ने रणभूमि के बाद रनभूमि में भी पाकिस्तान को रौंद दिया। एशिया कप टी-20 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ भारत ने इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैचों में 11वीं और लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सका और 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रन ही बना पाया। कुलदीप यादव (3/18) और अक्षर पटेल (2/18) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए। कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 47) ने विजयी छक्का जड़कर मुकाबले का अंत किया। तिलक वर्मा (31) और अभिषेक शर्मा (31 रन, 13 गेंद) ने भी तेजतर्रार पारियां खेलीं। भारत की यह ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही उसने सुपर-4 में प्रवेश लगभग सुनिश्चित कर लिया है।

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, “हम यह जीत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।” गौरतलब है कि इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी और इसके बाद भारत ने मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इसी सैन्य अभियान के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button