
लखनऊ, 15 सितंबर 2025:
लखनऊ की मलिहाबाद सीट से भाजपा विधायक जयदेवी और उनके पति एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता सूरज कश्यप ने काकोरी थाने में तहरीर दी है। उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि काकोरी का सुशील रावत नामक युवक सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है। सूरज कश्यप का कहना है कि विधायक जयदेवी और कौशल किशोर ने हमेशा जनता के हित में काम किया है। उनके विकास कार्यों और जनसुनवाई को क्षेत्र की जनता ने सराहा है, लेकिन इस तरह के पोस्ट अफवाह फैलाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।
काकोरी थाना प्रभारी सतीश राठौर के मुताबिक तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला आईटी एक्ट और मानहानि से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी।