Uttar Pradesh

बेटी को ब्लैकमेल कर रहे युवक को मारकर शव जलाया… 20 माह बाद खुला राज, पिता गिरफ्तार

मयंक चावला

आगरा, 16 सितंबर 2025 :

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र से 20 माह पूर्व लापता हुए युवक की हत्या का राजफाश हो गया है। युवक ने एक रिश्तेदार युवती का नहाते समय वीडियो बना लिया था। इसी के सहारे उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इसकी भनक युवती के पिता को लगी तो उसने इज्जत जाने में डर से युवक को बहाने से बुलाया। गला दबाकर उसकी हत्या की। इसके बाद शव को खेत मे ले गया और ड्रम में डालकर आग लगा दी। पुलिस ने जांच में कई नाटकीय मोड़ आने के बाद डीएनए मिलान से हुई पुष्टि के बाद हत्या के आरोपी युवती के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक थाना मलपुरा के गांव कबूलपुरा के रहने वाले लाल सिंह बघेल का 19 वर्षीय बेटा राकेश शादी में फोटोग्राफी का काम करता था। वह 18 फरवरी 2024 को फोटोग्राफी के लिए एक शादी समारोह में गया हुआ था। इसके बाद वह लापता हो गया। परिजनों ने राकेश की काफी खोजबीन की परंतु वह नहीं मिला तब 20 फरवरी 2024 को थाना मलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने राकेश की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान थाना सैया क्षेत्र के कटी पुल के नीचे सरसों के खेत में एक युवक का अधजला शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त के लिए लाल सिंह को बुलाया। लाल सिंह ने अपने बेटे राकेश का शव होने से इनकार कर दिया।

इसी दौरान भरतपुर राजस्थान के कुबेर डीग के गांव धानोटा निवासी मनीराम शर्मा ने इस शव की पहचान अपने बेटे रूपचंद के रूप में की थी। आगरा के पोस्टमार्टम गृह में पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। अंतिम संस्कार में लाल सिंह के साथ गांव के कुछ लोग भी डीग भरतपुर पहुंचे थे। वहां शव को देखकर उन्होंने शक जाहिर किया था। इसके बाद लाल सिंह ने कोर्ट में एक वाद दायर कर 11 जून 2024 को थाना मलपुरा में 6 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद डीएनए जांच रिपोर्ट में मृतक की पहचान राकेश पुत्र लाल सिंह निवासी कबूलपुरा थाना मलपुरा के रूप में हुई। मृतक की पहचान होने के बाद जांच ने तेजी पकड़ी। इस दौरान राकेश के रिश्तेदार देवी राम पर शक की सुई घूमी। उसके मोबाइल फोन की लोकेशन निकलवाई। दोनों के फोन की अंतिम लोकेशन 18 फरवरी की मध्य रात्रि ग्वालियर हाईवे स्थित खारी नदी के कटी पुल के पास मिली।

पूरा मामला खुलते ही आरोपी हलवाई देवी राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देवीराम ने पुलिस को बताया कि राकेश ने उसकी बेटी का नहाते समय वीडियो बना लिया था। इसी के सहारे उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा। जब उसे पता चला तो समाज मे इज्जत जाने के डर से उसने हत्या का प्लान बनाया। इसके उसने राकेश को बहाने से दुकान पर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ड्रम में ले जाकर पेट्रोल डाल कर सरसों के खेत में जला दिया। मृतक राकेश के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button