
देहरादून, 17 सितंबर 2025:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सभी से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा एवं स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया और स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का स्वच्छता आंदोलन नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का सपना साकार करना सभी की जिम्मेदारी है।
देहरादून नगर निगम को हाल ही में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देशभर में 19वां और स्वच्छता रैंकिंग में 62वां स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक छह लाख से अधिक परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम देहरादून ने सफाई समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए स्वच्छता कंट्रोल रूम स्थापित किया है और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से पर्यावरण संरक्षण को भी बल दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया, सचिव नीतेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।