
मयंक चावला
आगरा, 18 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले में जनकपुरी महोत्सव का भव्य आगाज हो गया। मंगल गीत भजनों की स्वर लहरियों के बीच आसपास कई जिलों से हजारों श्रद्धालुओं के साथ सीता माता का भव्य डोला निकला। वहीं दर्जनों झांकियों के साथ राम बारात ने अपनी मोहक छटा बिखेरी। नाचते गाते कलाकारों के बीच झांकियों की मोहक साज सज्जा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
आगरा जिला मुख्यालय पर जनकपुरी महोत्सव के तहत सुबह से ही राम बारात के साथ माता सीता का डोला निकालने की तैयारी शुरू हो गई थी। आयोजन को भव्य रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई और जब शहर के रास्तों से बारात और डोला निकला तो मानो अयोध्या साकार हो गई। सुसज्जित मंगल डोला पर सीता जी का स्वरूप विराजमान हुआ। डोला जैसे आगे बढ़ा रास्ते मंगलगीतों और जयकारों से गूंज उठे। महिलाओं ने पारंपरिक रीति से गौरी पूजन किया। सीता तू कितनी प्यारी है.. तेरे संग में अवध बिहारी है..मेरे रोम रोम में बसने वाले राम… गीतों पर लोग थिरकने लगे। डोले में बैठीं सीता माता का डोला कावेरी मंदिर कमला नगर से निकलकर एमएम सैरी स्कूल, कमला नगर चौराहा, दिलीप मेडिकल, लक्ष्मण पार्क (बी-ब्लॉक), जनक मंच होते हुए जनक पार्क पहुंची। यहां जनक पार्क विकास समिति के अध्यक्ष सीए राकेश अग्रवाल द्वारा स्वागत और प्रसादी की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और आरती उतारकर माता सीता के डोले का स्वागत किया।
इसी के साथ अयोध्या नरेश प्रभु राम की भव्य बारात भी आकर्षण का केंद्र रही। मनकामेश्वर स्थित लाला चन्नोमल की बारादरी से148 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक राम बरात पूरी भव्यता के साथ आगे बढ़ी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने नारियल फोड़कर इस प्रभु श्रीराम की बरात का श्रीगणेश किया। चांदी के रथ पर सवार प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न जब डोले में निकले तो पूरा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। बारात में 125 झांकियां, ढोल नगाड़े ,बैंड बाजों आदि के साथ निकाली गई। बरात छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, किनारी बाजार, सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां चौराहा, छिली ईंट रोड, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार होते हुए कमलानगर की ओर रवाना हुई। रास्ते में मकानों और भवनों से श्रद्धालु झांकियों पर पुष्प वर्षा करते नजर आ रहे थे। राम बरात में आगरा के साथ मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, भरतपुर, धौलपुर और आसपास के कस्बों-गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। श्री राम बारात में ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप के दर्शन कराए तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित झांकी ने राष्ट्रभक्ति की भावना जगाई।