खेल डेस्क, 22 सितंबर 2025:
जंग के मैदान की तरह भारत ने खेल के मैदान में फिर पाकिस्तान को रौंद दिया। भारत ने एशिया कप सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जोरदार शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने 172 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया और सात गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। प्लेयर ऑफ द मैच रहे अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन (6 चौके, 5 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल (28 गेंद, 47 रन, 8 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 105 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।
हालांकि साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान ने तेजी से कुछ विकेट चटकाए और मैच रोमांचक होता दिखा। लेकिन तिलक वर्मा (19 गेंद, नाबाद 30) ने दो चौकों और दो छक्कों के साथ पारी संभाली और भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारतीय फील्डरों की चार कैच ड्रॉप का फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे।
मैच की खास बात यह रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से एक बार फिर हाथ नहीं मिलाया। टॉस के दौरान भी दोनों कप्तान एक-दूसरे से दूर रहे और केवल मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के जरिए औपचारिकता निभाई।