हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके में पशु तस्करों द्वारा मारे गए नीट छात्र दीपक गुप्ता के परिजनों से सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।
सीएम योगी ने दीपक गुप्ता के माता-पिता और चाचा से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने साफ कहा कि दीपक की हत्या में शामिल अपराधियों और पशु तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द सख्त सजा सुनिश्चित हो।
बता दें कि कुछ दिन पहले पिपराइच थाना क्षेत्र में पशु तस्करों ने युवक दीपक गुप्ता की हत्या कर दी थी, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। फिलहाल पुलिस घटना के बाद से पशु तस्करों की गिरफ्तारी कर जेल भेज रही है। यही नहीं महकमे के अंदर भी पशु तस्करों से मिलीभगत रखने वाले पुलिसकर्मी भी चिन्हित किये जा रहे है। इसी के तहत कुशीनगर में एक साथ 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।