
देहरादून, 26 सितंबर 2025 :
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में नकल आरोपी मोहम्मद खालिद पर धामी सरकार ने बुलडोजर एक्शन लिया है। सीएम धामी के निर्देश पर खालिद द्वारा अतिक्रमण कर हरिद्वार में लक्सर तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में बनाई गईं दुकानों को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा एसआईटी का गठन कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग ने टिहरी गढ़वाल के अगरौड़ा राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत इतिहास की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को निलंबित किया था। कार्रवाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात परियोजना निदेशक के. एन. तिवारी, एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने इस मामले में विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व ASP जया बलूनी करेंगी और इसकी निगरानी सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी.एस. वर्मा करेंगे।
वहीं जांच में पता चला कि परीक्षा केंद्र से खालिद नामक युवक ने प्रश्न पत्र की फोटो बाहर भेजी थी। इस गंभीर मामले में एक बार फिर से धामी सरकार ने बड़ा एक्शन किया। नकल कराने के आरोपी खालिद की सम्पत्ति खंगाली गई तो पता चला कि हरिद्वार में लक्सर तहसील के सुल्तानपुर कस्बे में उसने कई दुकानों का निर्माण कराया है। इन दुकानों का निर्माण अतिक्रमण की गई जमीन पर किया गया था। इन्हीं दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। सीएम धामी ने इस कार्रवाई से स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।