Uttar Pradesh

UP : आई लव मोहम्मद मुद्दे पर प्रदर्शनों के बीच… लखनऊ में ‘आई लव बुलडोजर’ होर्डिंग से चढ़ा सियासी पारा

लखनऊ, 27 सितंबर 2025:

यूपी के कई शहरों में आई लव मोहम्मद के मुद्दे पर प्रदर्शन के बीच राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लगे “आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी” और “आई लव बुलडोजर” लिखे होर्डिंग सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी की ओर से शुक्रवार रात शहर के वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा समेत कई स्थानों पर ये होर्डिंग लगवाए हैं।

पोस्टरों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर और बुलडोजर का फोटो प्रमुखता से छपा है, साथ ही अमित त्रिपाठी का फोटो भी मौजूद है। दरअसल, हाल ही में “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर लगाए जाने के बाद जहां माहौल में तनाव और विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं अब “आई लव बुलडोजर” वाले होर्डिंग ने नया राजनीतिक मोड़ दे दिया है।

होर्डिंग्स लगवाने वाले अमित त्रिपाठी का कहना है कि योगी आदित्यनाथ जी ने गुंडों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करके प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम की है। कुछ लोग पोस्टर के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन योगी सरकार और पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया। दूसरी तरफ जानकर मानते हैं कि पोस्टर-पॉलिटिक्स का यह नया दौर आने वाले चुनावी समीकरणों में भी अहम भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button