
दुबई, 29 सितंबर 2025:
रणभूमि की तरह रनभूमि में भी भारत का दबदबा कायम रहा। विश्व चैंपियन भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के झूठे गुरूर को मिट्टी में मिलाते हुए रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लिया है। 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने आई दो दिग्गज टीमों के महा-मुकाबले में भारत ने लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को शिकस्त दी और खिताबी हैट्रिक पूरी की।
इस ऐतिहासिक जीत के शिल्पकार रहे तिलक वर्मा और कुलदीप यादव। पाकिस्तान के 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में जब भारतीय टीम सिर्फ 20 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, तब ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रनों की जुझारू और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर मस्तक पर जीत का तिलक लगाया। दो गेंद शेष रहते भारत ने 5 विकेट से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जीत के हीरो : तिलक और स्पिनर्स
इससे पहले कुलदीप यादव (4/30) की अगुवाई में भारतीय स्पिन तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप, वरुण (2/30) और अक्षर पटेल (2/26) ने मिलकर दमदार शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी टीम को 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर समेट दिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान सूर्यकुमार यादव (1), अभिषेक (कैच) और गिल (12) सस्ते में आउट हो गए। लेकिन तिलक ने पहले संजू (24) के साथ 40 रन और फिर दुबे (33) के साथ 60 रन की अहम साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया। मैच का रोमांच अंतिम ओवर तक पहुंचा, जहां तिलक ने हारिस रउफ की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर तनाव कम किया और फिर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत सुनिश्चित कर दी। अभिषेक को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
पाकिस्तान के गृह मंत्री से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन एवं पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद ट्रॉफी को स्टेज से हटाना पड़ा। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई
भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया… “खेल के मैदान में भी ऑपरेशन सिंदूर… और नतीजा भी वही-भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बहुत-बहुत बधाई।”
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा… “मैदान कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन। जय हिंद।”