Lucknow City

लखनऊ : केजीबीवी में छात्राओं से मारपीट की जांच शुरू… DVR जब्त, वार्डन हटाई गईं

केजीबीवी में छात्राओं से मारपीट की जांच शुरू

एमएम खान

लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी में मोहनलालगंज के खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से मारपीट और प्रताड़ना के आरोपों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर अधिकारियों की टीम ने विद्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी। टीम ने विद्यालय के CCTV से जुड़ा DVR जब्त कर लिया ताकि घटनाओं की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। फिलहाल वार्डन को हटा दिया गया है।

बता दें कि शनिवार को समाधान दिवस के दौरान छात्राओं ने डीएम से शिकायत की थी कि विद्यालय की प्रिंसिपल मैडम उन्हें मारती हैं, और रात में बाहरी लोग गाड़ियों से स्कूल में आते हैं। जब कोई छात्रा उन्हें देख लेती है तो उसे पीटकर धमकी दी जाती है। छात्राओं का यह भी कहना था कि उनसे झाड़ू-पोंछा और बाथरूम की सफाई करवाई जाती है, और उन्हें सही से भोजन भी नहीं दिया जाता। कई बच्चियों ने कहा कि अब वे स्कूल नहीं जाना चाहतीं।

अब डीएम के निर्देश पर जांच में तेजी लाई गई है। एडीएम सिविल सप्लाई ज्योति गौतम, एसीएम-6, और एआर कोऑपरेटिव वैशाली सिंह की तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है। एसडीएम पवन पटेल ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में लापरवाही के संकेत मिलने पर वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक विद्यालय की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button