
लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह आल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात की। इस दौरान कोविड में मुफ्त सेवा देने वाले वालंटियरों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान में युवा वालंटियर्स को संचारी समन्वयक के रूप में काम करने की मांग रखी।
बैठक के बाद मंत्री आवास के बाहर हुई प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम सैनी और राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान वालंटियर्स ने स्वास्थ्य विभाग को अपनी मुफ्त सेवाएं दीं थीं। इन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आदेश पर स्वास्थ्य निदेशालय ने जिलों में भौतिक सत्यापन के बाद रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। इसके बावजूद अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया। इसके अलावा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में काम करने वाले युवा वालंटियर्स को आशाओं के साथ संचारी समन्यवक के रूप में काम करने की अनुमति मांगी गई थी। इसमें आदेश जारी होने वाला था लेकिन एक छद्म संगठन की वजह से काम रुक गया।
उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम ने उनकी सभी बातें सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। डिप्टी सीएम ने ऐसे छद्म नामधारी संगठनों के बारे में भी संज्ञान लिया है जो झूठे नाम से संचालित होकर स्वास्थ्यकर्मियों के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंत्री ने इस मामले में भी उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर एसोसिएशन की विभिन्न जिला इकाइयों से आए पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि मंत्री के हस्तक्षेप से कोविड और संचारी वालंटियरों को मिलने वाले प्रोत्साहन के मुद्दे का जल्द समाधान होगा।