
झांसी, 9 अक्टूबर 2025 :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को झांसी में विद्या भारती के क्षेत्रीय खेलकूद के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में जोश भरने के साथ ही उन्होंने झांसी एग्जीबिशन सेंटर का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि विद्या भारती संस्थान राष्ट्रीय मूल्यों की शिक्षा दे रहा है।
झांसी स्थित भानी देवी गोयल इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 36वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह-2025 का आगाज किया। इसके साथ ही 2,967 लाख की लागत से निर्मित ‘झांसी एग्जिबिशन सेंटर’ का लोकार्पण कर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूलकिट व चेक भी वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मंच पर सराहनीय सेवाओं के लिए विशिष्ट लोगों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।
मंच से सीएम ने कहा कि विद्या भारती, देश के अंदर भारत की परंपरा, संस्कृति और आदर्शों का भाव पैदा करने वाली, राष्ट्रीयता के भाव को जागृत करने वाली अग्रणी संस्था है। हम लोग राज्य सरकार की ओर से यहां पर एक मिनी स्टेडियम भी बनाएंगे। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का बीजारोपण वर्ष 1952 में महायोगी गुरु गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर में ‘राष्ट्र ऋषि’ नानाजी देशमुख के द्वारा प्रारंभ हुआ था।
सीएम ने कहा कि विद्या भारती समूह ने देश के अंदर बिना किसी सरकारी सहयोग के, नगर हो या गांव, वनवासी हो या शहरवासी, उनके अनुरूप शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना कर देश के अंदर राष्ट्रीय मूल्यों की शिक्षा देने का कार्य किया है। प्रत्येक वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विद्या भारती के खिलाड़ी पदकों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। झांसी की रानी’ लक्ष्मीबाई ने कहा था, मैं अपनी झांसी हरगिज नहीं दूंगी। मातृभूमि के प्रति यही भाव हर भारतीय को हमेशा एक नई प्रेरणा देता है।