
एमएम खान
लखनऊ, 10 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के थानों में करवा चौथ के पर्व पर स्वयं सहायता समूह (एनजीओ) की महिलाओं ने खुशियों के रंग घोल दिए। एनजीओ के सदस्यों ने ड्यूटी कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों के हाथों पर खूबसूरत मेंहदी लगाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।
दरअसल ये आयोजन मिशन शक्ति अभियान के तहत किया गया। मेंहदी स्वावलंबन कैंप में ये नजारा कोतवाली मोहनलालगंज में देखने को मिला। महिला कल्याण विभाग लखनऊ एवं जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कोतवाली पहुंचीं।
इन्होंने थाना परिसर में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को मेंहदी लगाई और करवा चौथ के उत्सव की खुशियां साझा कीं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश कुमार ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों के लिए मेंहदी कैंप लगाया गया है ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और पारंपरिक कला के माध्यम से अपनी आजीविका को सशक्त कर सकें।