
लखनऊ/देहरादून, 11 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की।
उत्तर प्रदेश की बालक वर्ग की सब जूनियर टीम ने पिछले तीन वर्षों में लगातार फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है। इस बार टीम ने लगातार दूसरे साल स्वर्ण पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बास्केटबॉल संघ के सचिव मिर्जा शाहबाज बेग के अनुसार, टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत से की।
पहले मैच में महाराष्ट्र को 66-40 दूसरे मैच में हरियाणा को 8068, तीसरे में पंजाब को 89-50 से परास्त किया वहीं चौथे मैच में तमिलनाडु को 70–42 से हराकर पूल-ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में यूपी ने कर्नाटक को 90-42 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।सेमीफाइनल में टीम ने हरियाणा को 84-60 से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में अंतिम तीन मिनट में यूपी टीम छह अंकों से पीछे थी, लेकिन खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए दो अंकों से जीत (60-58) दर्ज की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया।