Lucknow City

कर्बला अब्बास बाग में तनाव : मौलाना कल्बे जवाद की कार पर पथराव, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के कर्बला अब्बास बाग में अवैध निर्माण की शिकायत पर सोमवार शाम शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के पहुंचने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के दौरान मौलाना कार में ही मौजूद रहे, जिसके कारण उन्हें चोट नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को रोकने के बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त रहे।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अंजुमनों के लोग कर्बला पहुंच गए और मौलाना के साथ धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अवैध कब्जों को हटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मौलाना ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-10-14 at 12.03.23 PM
Attack on Maulana Kalbe Jawed Car

कर्बला के मुतवल्ली सैयद सारिम मेहंदी ने ठाकुरगंज थाने में तहरीर देकर पंकज, मुजम्मिल, शाजान, रचित टंडन, सिराज, काशान समेत 20–25 लोगों पर मौलाना, उनके साथ आए अधिवक्ता और खुद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोपों को अधिकारियों ने निराधार बताया। मौलाना के अनुसार कर्बला की जमीन पर बिना एलडीए की मंजूरी के लगातार अवैध निर्माण हो रहा है, जिसकी शिकायतें पहले भी दी जा चुकी हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button