Lucknow City

बाइक में इसलिए हुआ विस्फोट… साले-बहनोई के चीथड़े उड़े, गोवंश ने भी दम तोड़ा

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025:

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मलौली गांव के पास बाइक गोवंश से टकराने के बाद जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि बाइक सवार दो लोगों के चीथड़े उड़ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोवंश की भी जान नहीं बची। बताया गया कि दोनों पटाखों से भरा बोरा लेकर जा रहे थे तभी टक्कर हो गई।

बताया गया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मातनटोला में रहने वाला मोहम्मद अहमद उर्फ ननकी 35 वर्ष बाइक से पटाखों और विस्फोटक लेकर घर से निकला था। बाइक पर सवार सुहेल निवासी जनगांव पत्ती थाना अतरौली हरदोई भी बैठा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ये लोग मलौली गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान गोवंश सामने आ गया। रफ्तार अधिक होने के कारण गोवंश से टक्कर होने के बाद बाइक सवार पटाखों से भरे बोरे के साथ सड़क पर गिरे।

इसी दौरान अंदर रखे विस्फोटक एक धमाके के साथ फट पड़े। इस विस्फ़ोट की तीव्रता इतनी थी कि अहमद और सुहेल के चीथड़े उड़ गए। किसी तरह चादर में समेट कर इन्हें सीएचसी ले जाया गया। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस विस्फ़ोट की चपेट में आये गोवंश की जान भी चली गई। विस्फोट से आसपास के लोग दहशत में आ गए। मृतक रिश्ते में साले बहनोई थे।

मालूम हो कि गोसाईगंज और अमेठी कस्बा समेत आसपास के गांवों में चोरी-छिपे पटाखे बनाए जाते हैं। दीपावली के समय इन अवैध पटाखों की सप्लाई बढ़ जाती है। पिछले वर्षों में अमेठी और गोसाईगंज क्षेत्र में कई बार ऐसे विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। अमेठी के एक बड़े विस्फोट के बाद कुछ आतिशबाजों ने काम बंद कर दिया था, लेकिन अवैध पटाखा निर्माण अब भी गुपचुप तरीके से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button