Lucknow City

रामनगरी में दीपोत्सव कल : अयोध्या हाईवे पर आज रात से ट्रैफिक डायवर्जन, जानें वैकल्पिक रूट

लखनऊ, 18 अक्टूबर 2025:

रामनगरी अयोध्या में रविवार (19 अक्टूबर) को भव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और भारी यातायात को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था आज (18 अक्टूबर) रात 12 बजे से प्रभावी होगी और 20 अक्टूबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगी।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन

सीतापुर रोड से आने वाले वाहन : इन्दौराबाग किसानपथ अंडरपास से किसानपथ, सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे।

हरदोई रोड से आने वाले वाहन : बाजपुर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ, सुल्तानपुर रोड के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करेंगे।

आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन : खुशहालगंज किसानपथ अंडरपास से किसानपथ, सुल्तानपुर रोड के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे जाएंगे।

कानपुर रोड से आने वाले वाहन : फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा और हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे बढ़ेंगे।

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन

लखनऊ से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर जाने वाले वाहन अब अयोध्या होकर नहीं जाएंगे। उन्हें वैकल्पिक बाराबंकी–गोंडा मार्ग, इन्दिरा नहर पुल, अयोध्या रोड, किसानपथ होते हुए सुल्तानपुर रोड का मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा।

पुलिस-प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, ताकि दीपोत्सव के दौरान यातायात सुचारू और सुरक्षित बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button