Lucknow City

लखनऊ : काकोरी के मंदिर में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय व्यवहार, धमकाकर गंदगी चटवाई

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 22 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर परिसर में 60 वर्षीय दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ वहां की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने अमानवीय व्यवहार किया। मंदिर में गिरे गंदे पानी को चटवाया।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दीपावली की शाम मंदिर गए थे। पुलिस के मुताबिक मंदिर में वह पानी पीने लगे। कुछ पानी जमीन पर गिर गया। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि अस्वस्थ होने के कारण बुजुर्ग से अनजाने में पेशाब हो गया। इसकी जानकारी होने पर मंदिर की देखरेख करने वाले स्वामीकांत उर्फ पम्मू सोनार ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धमकाते हुए बुजुर्ग से गंदा पानी चटवाया। पीड़ित के माफी मांगने के बावजूद आरोपी ने उन्हें प्रताड़ित किया।

पीड़ित से मिले जनप्रतिनिधि, दिलाया न्याय का भरोसा

पीड़ित बुजुर्ग ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मंगलवार को पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस मामले की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, भाजपा मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, मोहनलालगंज विधायक अमरीश रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष गोपी रस्तोगी, रविराज लोधी सहित कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

सभी ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि ऐसे अमानवीय कृत्य समाज में अराजकता फैलाते हैं। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

काकोरी थाना प्रभारी सतीश राठौड़ ने बताया कि आरोपी पम्मू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। दोषी को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button