राम दशरथ यादव
गोसाईगंज, 23 अक्टूबर 2025 :
गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर बीती रात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी इस्कॉन मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन कर आरती उतारी और गौशाला में जाकर गौपूजन किया।

श्री श्री राधारमण बिहारी (इस्कॉन) मंदिर में गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन शिला के अभिषेक और पूजन-अर्चन से हुआ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन महाराज के दर्शन किए और मंदिर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया।
महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान श्रीकृष्ण को 256 प्रकार के भोग अर्पित किए। मंदिर में “गोवर्धन कथा” के दौरान श्याम प्रभुजी ने कहा कि “परम भगवान श्रीकृष्ण ने सात वर्ष की आयु में सात दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की थी। वे ही हमारे पाप कर्मों और दुखों से मुक्ति दिलाने वाले परमेश्वर हैं।” कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने “गोवर्धन महाराज की जय” और “हरे कृष्ण हरे राम” के जयघोष से माहौल को भक्तिमय बना दिया।






