Government policiesNational

उत्तराखंड सरकार देगी अग्निवीर भर्ती से पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण, इतने जिलों में जल्द होगी शुरुआत

देहरादून, 23 अक्टूबर 2025:

उत्तराखंड के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस प्रशिक्षण के लिए विभाग ने मानक कार्यप्रणाली (SOP) तैयार कर ली है।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह पहल शुरू की जा रही है, ताकि प्रदेश के युवा उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा के अनुरूप भारतीय सेना में करियर बना सकें। जल्द ही प्रदेश के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सैन्य परंपरा गौरवपूर्ण रही है। लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में सेवा करता है। सरकार चाहती है कि राज्य के युवा “अग्निवीर” योजना के माध्यम से सेना में योगदान दें। साथ ही, प्रदेश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सेवाकाल के उपरांत अग्निवीरों को राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

-प्रशिक्षण के लिए केवल उत्तराखंड के मूल निवासी, स्थायी निवासी, या राज्य में अध्ययनरत/सेवारत युवक-युवतियां ही पात्र होंगे।

-अभ्यर्थियों को हाईस्कूल परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंक होना अनिवार्य है।

-प्रशिक्षण के लिए आयु 16 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है।

-इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने जिले के खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा।

-चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रहेगा।

-प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्धारित खेल किट (टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज, मोजा) में उपस्थित होना होगा।

-अभ्यर्थियों के शरीर पर कोई टैटू या स्थायी अप्राकृतिक निशान नहीं होना चाहिए।

-प्रशिक्षण केवल विभाग द्वारा नियुक्त प्रशिक्षकों से ही प्राप्त किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button