लखनऊ, 24 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली के आनंद विहार से बिहार के मुजफ्फरनगर जा रही एक प्राइवेट एसी बस अचानक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे जा गिरी। हादसा टोल प्लाजा से लगभग दो किलोमीटर पहले मेहंदीनगर के अंडरपास के पास हुआ।
बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में 12-13 लोग घायल हो गए, जिनमें गया (बिहार) निवासी सागर कुमार यादव (21) की हालत गंभीर बताई गई है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाकी 11 घायलों राजा कुमार (25), बद्री शाह (55), ममता कुमारी (30), आरव (11), प्रीति (24), विक्की कुमार (22), रोशनी विक्की (20), अरविंद कुमार (34), राकेश (36), काजल (31), नरेश कुमार मिश्रा (61) आदि को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे की सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को काकोरी सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे हटवाया। एसीपी शकील अहमद के मुताबिक ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।






