Lucknow City

दलित को गंदगी चटवाने का मामला : परिवार को सौंपा मुआवजा, पूर्व मंत्री ने कहा…सरकार पीड़ित के साथ खड़ी

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:

राजधानी लखनऊ के काकोरी में दलित रामपाल को गंदगी चटवाने के मामले में सरकारी सहायता देने के लिए भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के परिवार से मिला। उन्हें राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से मुआवजे की पहली किस्त का प्रमाण-पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने घटना के बहाने दलित बनाम सवर्ण का प्रोपेगैंडा खड़ा करने वालों से होशियार रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा भाजपा सरकार दलित परिवार के साथ खड़ी है।

बता दें कि दीपावली पर्व की शाम स्थानीय शीतला माता मंदिर में पानी पीने गए दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ वहां देखरेख करने वाले स्वामीकांत ने अमानवीय व्यवहार किया था। बुजुर्ग को गंदा पानी चटवाया गया था। घटना सियासी गलियारों में सुर्खियों में आ गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया था। घटना को लेकर केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर से भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिलने पहुंचा।

नेताओं की पीड़ित रामपाल से सीधी मुलाकात संभव नहीं हो सकी, क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें संडीला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अनुसार घटना के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। रामपाल के बेटे संतोष कुमार ने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुआवजे का प्रमाण-पत्र संतोष, उनकी पत्नी कुसमा और रामपाल की पत्नी को सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि काकोरी के रामपाल के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार करने की घटना को कुछ बुद्धिमान लोग दलित बनाम सवर्ण प्रोपेगंडा बनाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोग बीजेपी व योगी जी की सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया, साथ ही मुआवजे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कुछ लोग राजनीतिक लाभ उठाने में लगे हैं। उनके साथ मलिहाबाद की विधायक जयदेवी कौशल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर, नगर पंचायत अध्यक्ष रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष गोपी रस्तोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button