लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में घर का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीबाग स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की लॉटरी 10 नवंबर से शुरू करने का ऐलान किया है। इन फ्लैटों के लिए इच्छुक आवेदक 3 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
एलडीए अधिकारियों के अनुसार इस योजना का ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्तूबर से शुरू हुआ था और अब तक 8529 लोग वेबसाइट पर लॉगिन करके पंजीकरण पुस्तिका खरीद चुके हैं। इनमें से 1658 लोग शुल्क जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।
पंजीकरण की समय सीमा पूरी होने से पहले एलडीए ने आवंटन की तैयारी भी शुरू कर दी है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के मुताबिक लॉटरी का आयोजन दो दिनों तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा, जहां आवेदकों की उपस्थिति में पर्चियां निकाली जाएंगी। पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण एलडीए के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा।
मालूम हो कि डालीबाग में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सामने के एरिया में हैदर कैनाल बांध से लगी करीब 2314 वर्गमीटर जमीन माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से खाली कराई गई थी। इस जमीन पर एलडीए की ओर से आवासीय योजना विकसित की गई है।
प्राइम लोकेशन पर तीन ब्लॉकों में बनाए गए 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 72 फ्लैट ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए निर्धारित हैं, जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गई है। योजना में पानी, बिजली, सुरक्षा और दोपहिया वाहनों की पार्किंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।






