विजय पटेल
रायबरेली, 27 अक्टूबर 2025 :
अक्टूबर माह को पूरे विश्व में स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रायबरेली में जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। कैंप का उद्घाटन संस्थान के संस्थापक रामशरण चौधरी ने किया।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. शशांक चौधरी ने बताया कि भारत में महिलाओं में सर्वाधिक पाए जाने वाले कैंसर में स्तन कैंसर सबसे ऊपर है। जागरूकता की कमी के कारण अधिकतर मामलों में महिलाओं को बीमारी की जानकारी देर से मिलती है, जिससे इलाज चुनौतीपूर्ण हो जाता है। समय रहते जांच और उपचार मिल जाए, तो स्तन कैंसर को पूरी तरह हराना संभव है।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. श्वेता वर्मा ने लक्षणों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अगर महिलाएं अपने शरीर में होने वाले छोटे-छोटे बदलावों पर ध्यान दें और नियमित जांच कराएं, तो कई मामलों में स्तन हटाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। इससे मरीज की जिंदगी और आत्मविश्वास दोनों सुरक्षित रहते हैं। रामा कैंसर सेंटर द्वारा लगाए गए जांच शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य जांच में विशेष छूट दी गई। साथ ही मरीजों की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की भी जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चौधरी, सेवानिवृत्त आईटीआई कर्मी उमाशंकर चौधरी सहित जिले के कई चिकित्सक उपस्थित रहे।






