National

अयोध्या : कार्तिक मेला व परिक्रमा में उमड़ेंगे लाखों श्रद्धालु, रामलला के दर्शन को लगेंगी 7 कतारें

अयोध्या, 27 अक्टूबर 2025:

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर भक्ति और उत्सव के रंग में रंगने को तैयार है। कार्तिक मेले के आगाज से पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा और साज-सज्जा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगामी 30 अक्तूबर को 14 कोसी परिक्रमा के साथ मेले का शुभारंभ होगा, जिसमें 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के मुताबिक रामलला के दर्शन के लिए मौजूदा पांच कतारों की संख्या बढ़ाकर सात की जाएगी। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, फेस रिकॉग्निशन सिस्टम, मेटल डिटेक्टर और एंटी-ड्रोन तकनीक पहले से सक्रिय हैं।

WhatsApp Image 2025-10-27 at 5.01.39 PM
Ram Mandir at kartik mela

सुरक्षा के मोर्चे पर सीआरपीएफ, पीएसी, एसएसएफ, कमांडोज, बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड तैनात हैं, जो हर कोने पर चौकसी बरत रहे हैं।

इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर परिसर के 70% हिस्से को हराभरा बनाने की योजना पर तेजी से काम शुरू किया है। संगमरमर से सजे प्रांगण के चारों ओर फूलों की क्यारियां, पौधों की कतारें और छायादार वृक्षों की टोलियां वातावरण को मनमोहक बना रही हैं।

भक्ति, सुरक्षा और स्वच्छता का संगम बन चुकी अयोध्या इस बार कार्तिक मेले में श्रद्धा और सौंदर्य का नया अध्याय लिखने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button