लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:
विजय किरन का बढ़ा कद, मयूर माहेश्वरी को कम महत्वपूर्ण पद
इस तबादला सूची में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव विजय किरन आनंद के कार्यभार में हुआ है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव, सीईओ इन्वेस्ट यूपी व मेला अधिकारी कुंभ के वर्तमान पदों के साथ अब उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) का सीईओ, प्रभारी एनआरआई सेल और लीडा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
वहीं, यूपीसीडा के सीईओ, प्रभारी एनआरआई सेल व सीईओ लीडा मयूर माहेश्वरी को अपेक्षाकृत कम महत्व के माने जाने वाले पद पर भेजा गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
धनलक्ष्मी के., सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग को महानिदेशक मत्स्य बनाया गया है।
संजय कुमार, महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम को वर्तमान पद के साथ सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
मंडलायुक्तों में फेरबदल
बाल कृष्ण त्रिपाठी, कमिश्नर विंध्याचल को सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया। अटल कुमार राय, कमिश्नर सहारनपुर को सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई। डॉ. हृषिकेश भास्कर याशोद, मंडलायुक्त मेरठ को सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त बनाया गया। इनके स्थान पर महानिदेशक मत्स्य राजेश प्रकाश को मंडलायुक्त विंध्याचल बनाया गया। प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत उत्पादन निगम डॉ. रूपेश कुमार को मंडलायुक्त सहारनपुर की जिम्मेदारी मिली। सचिव राजस्व भानु चंद्र गोस्वामी को मंडलायुक्त मेरठ बनाया गया है।
जिलों के नए DM और अन्य महत्वपूर्ण तबादले
इस फेरबदल में 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं। इनमें राहुल पांडेय को डीएम हाथरस से विशेष सचिव राज्य कर, अतुल वत्स को उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से डीएम हाथरस, अभिषेक आनंद को डीएम सीतापुर से विशेष सचिव आबकारी, राजागणपति आर को डीएम सिद्धार्थनगर से डीएम सीतापुर, कृत्तिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर से डीएम बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को डीएम चित्रकूट से डीएम सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण से डीएम चित्रकूट, अमित पाल को उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से डीएम कौशाम्बी, विपिन कुमार जैन को विशेष सचिव मुख्यमंत्री से डीएम बलरामपुर, अश्विनी कुमार पांडेय को उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण से डीएम श्रावस्ती, अजय कुमार द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती से डीएम रामपुर और जोगिंदर सिंह को डीएम रामपुर से विशेष सचिव नमामि गंगे के पद पर भेजा गया है।
देखें पूरी लिस्ट…









