देहरादून, 29 अक्टूबर 2025:
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में बुधवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी का सादगीपूर्ण और जनसंपर्क से भरपूर रूप देखने को मिला। प्रातः भ्रमण के दौरान उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की, उनके साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने जवानों के सीमाओं की सुरक्षा में समर्पण और साहस की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य सरकार हमेशा हमारे वीर जवानों के साथ खड़ी है।” उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं, पर्यटन, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं की स्थिति पर फीडबैक लिया।

सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि “विकास की रोशनी अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सीमांत क्षेत्रों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और सभी जनहित कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं और अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा सरकार के प्रयासों की सराहना की। जनता के साथ यह आत्मीय संवाद मुनस्यारीवासियों के साथ मुख्यमंत्री के जुड़ाव को और गहरा कर गया।






