Raebareli City

सरदार पटेल की जयंती पर रायबरेली में गूंजा ‘एकता का नारा’ ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब,

प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इससे पहले डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बस स्टेशन स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विजय पटेल

रायबरेली, 31 अक्टूबर 2025:

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रायबरेली में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम ने शहर को एकता और अखंडता के भाव में सराबोर कर दिया।

सुबह 7 बजे पुलिस लाइन, रायबरेली से इस एकता दौड़ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया। उन्होंने ऊर्जावान तरीके से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ पीएसी कमांडेंट भारत लाल, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहार, पुलिस बल, स्कूली छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

दौड़ पुलिस लाइन से अग्रसेन चौक, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक निकाली गई। इस दौरान पूरे मार्ग में “एकता जिंदाबाद” और “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 11.13.00 AM
Run for Unity in Raebareli

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता और समरसता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इससे पहले डीएम हर्षिता माथुर और एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बस स्टेशन स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे समाज में एकता, सौहार्द और अखंडता बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

एकता दिवस का यह उत्सव केवल शहर तक सीमित नहीं रहा। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों और तहसीलों में भी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों का सफल संचालन हुआ। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने कहा “सरदार पटेल के विचार आज भी हमें एकजुट भारत का संदेश देते हैं। हमें हर परिस्थिति में देश की एकता और अखंडता की रक्षा करनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button