Lucknow City

CM योगी ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं, बोले… हर पीड़ित को मिलेगा न्याय, इलाज में नहीं होगी पैसों की कमी

प्रदेश के विभिन्न जिलों से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लोग, उनके साथ आए बच्चों से भी योगी ने प्यार से बातचीत की, सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और चॉकलेट भेंट की

लखनऊ, 3 नवंबर 2025:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन में फरियादियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण तय समय सीमा में पारदर्शी तरीके से किया जाए।

जनता दर्शन में 60 से अधिक फरियादी विभिन्न जिलों से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। कई पीड़ितों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया और चोरी के मामलों में रिकवरी न होने की शिकायत की। कुछ लोगों ने जमीन कब्जे से जुड़ी समस्याएं भी रखीं। इस पर सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत जांच कर कब्जा हटाने और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025-11-03 at 12.27.45 PM
CM Yogi Assures Justice at janta darshan

एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया, “आप अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भेजिए, बाकी हम संभाल लेंगे। धन की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनने दी जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आए बच्चों से भी स्नेहपूर्वक बातचीत की, उनके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और चॉकलेट भेंट की। उन्होंने बच्चों से कहा, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और माता-पिता का नाम रोशन करो।”

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और सहायता के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button