Raebareli City

एफडीडीआई के एमडी ने रखा ‘विजन 2030’ का खाका…शिक्षा, स्टार्टअप व रोजगार सृजन पर रहेगा जोर

एमडी ने बताया फुरसतगंज परिसर ने इस वर्ष 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया है और 2025- 26 सत्र में दाखिले 400 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं।

विजय पटेल

रायबरेली, 3 नवंबर 2025:

नोएडा मुख्यालय से आए फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा (आईआरएस) ने सोमवार को फुरसतगंज परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की भावी योजना “विजन 2030” को साझा किया।

एमडी विवेक शर्मा ने संस्थान के अफसरों के साथ एक बैठक की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि इस विजन का लक्ष्य “एम्पावरिंग टुडे, ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो” के तहत शिक्षा, नवाचार, स्टार्टअप, शोध, सस्टेनेबिलिटी और छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि फुरसतगंज परिसर ने इस वर्ष 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाया है और 2025-26 सत्र में दाखिले 400 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं।

कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए बी.डिजाइन (लेदर लाइफस्टाइल एवं डिजाइन प्रोडक्ट) और एमबीए (रीटेल) की सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही कानपुर में लेदर पार्क और स्किल आधारित नए कोर्स शुरू करने की भी योजना है, जिससे छात्रों को अधिक रोजगार अवसर मिल सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button