National

उत्तराखंड सरकार पर कांग्रेस का हमला, लगाए ये आरोप, CM धामी बोले… कानून के दायरे में हुई कार्रवाई

विधानसभा के विशेष सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक, कांग्रेस विधायक के आरोपों को मुख्यमंत्री ने सिरे से किया खारिज

देहरादून, 4 नवंबर 2025:

उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक आधार पर कार्रवाई कर एक विशेष समुदाय को निशाना बना रही है।

जसपुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने सदन में कहा कि राज्य सरकार ने मजारें तोड़ने का काम किया है, जिससे धार्मिक सौहार्द्र को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धामी सरकार धार्मिक उन्माद फैलाकर विकास के मुद्दों से ध्यान भटका रही है। चौहान ने आगे कहा कि राज्य की नौकरशाही जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनती और भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी चरम पर है।

इन आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से कानून और विधि-विधान के अनुसार काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया, “सरकार किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे चाहे किसी भी रंग की चादर से ढके हों, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

धामी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अपील की कि वे जनता को गुमराह करने की बजाय विकास कार्यों में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button