नई दिल्ली, 4 नवंबर 2025:
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए India-A टीम का ऐलान हो गया है। BCCI की सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। ये टूर्नामेंट 14 से 23 नवंबर तक कतर (Doha) में खेला जाएगा।

कौन होंगे कप्तान और उपकप्तान?
टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में होगी, जो captain और wicketkeeper दोनों की भूमिका निभाएंगे। वहीं नमन धीर को vice-captain बनाया गया है। सभी मैच West End International Cricket Stadium, Doha में खेले जाएंगे। इसके अलावा 5 खिलाड़ी स्टैंड-बाय के तौर पर चुने गए हैं।

इंडिया ए टीम – Rising Stars Asia Cup 2025
मुख्य खिलाड़ी:
प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
Stand-by Players:
गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियान, समीर रिजवी और शेख रशीद।
ग्रुप और टूर्नामेंट का फॉर्मेट
India-A को Group B में रखा गया है, जिसमें Oman, UAE और Pakistan-A टीमें शामिल हैं। वहीं Group A में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें होंगी। यह टूर्नामेंट T20 format में खेला जाएगा। इसमें Full Member Nations जैसे भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश अपनी A टीमों को भेजेंगे, जबकि Associate Nations — ओमान, यूएई और नेपाल — अपनी main टीमों के साथ हिस्सा लेंगे।
सिर्फ दो इंटरनेशनल खिलाड़ी
इस टीम में केवल दो खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है —
जितेश शर्मा (Captain)
रमनदीप सिंह (All-rounder)
बाकी सभी खिलाड़ी डोमेस्टिक लेवल के promising faces हैं, जो अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
ट्रॉफी विवाद फिर सुर्खियों में
राइजिंग स्टार्स एशिया कप की तैयारी के बीच Asia Cup 2025 Trophy Controversy भी चर्चा में है। दरअसल, India ने फाइनल में Pakistan को हराकर खिताब जीता था, लेकिन टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
मोहसिन नकवी न सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, जो भारत को लेकर अकसर विवादित बयान देते रहे हैं। इस विवाद के कारण ट्रॉफी अभी तक भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई है, और वह अभी भी ACC के कब्जे में है।
16 नवंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत तय
अब सबकी निगाहें 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट पर होंगी।
जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया-ए टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है, खासकर 16 नवंबर को होने वाले India vs Pakistan मुकाबले में, जो हमेशा फैंस के लिए सबसे बड़ा excitement लेकर आता है।






