Lucknow City

महिला विश्व कप 2025 की हीरो दीप्ति शर्मा पर यूपी पुलिस को गर्व, DGP से लेकर Commissioner तक हुए गदगद

भारतीय स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने साबित कर दिया कि चाहे पुलिस की वर्दी हो या क्रिकेट का मैदान — अगर जज़्बा हो तो इतिहास खुद बन जाता है। UP Police की ये DSP अब सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल बन गई हैं।

लखनऊ, 4 नवंबर 2025:

नवी मुंबई में खेले गए महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल मैच में भारत की जीत की सबसे बड़ी नायिका बनीं दीप्ति शर्मा — जो सिर्फ Team India की स्टार नहीं, बल्कि Uttar Pradesh Police की DSP भी हैं। उनके शानदार प्रदर्शन पर UP के DGP राजीव कृष्णा ने बधाई देते हुए कहा कि “दीप्ति ने न सिर्फ भारत का, बल्कि पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया है।”

दीप्ति शर्मा – वर्ल्ड कप फाइनल की सुपरस्टार

भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया —उन्होंने पहले 58 रन की शानदार पारी खेली और फिर 5 विकेट लेकर मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। यही नहीं, दीप्ति को Player of the Tournament भी चुना गया।

World Cup में दीप्ति का कमाल

• पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट झटके
• साथ ही 215 रन बनाए
• बनीं दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने किसी वर्ल्ड कप में 20+ विकेट और 200+ रन दोनों का डबल पूरा किया
• किसी भी World Cup Final (Men/Women) में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

DSP बनीं और अब बनीं देश की शान

दीप्ति शर्मा को जनवरी 2025 में CM योगी आदित्यनाथ की “कुशल खिलाड़ी योजना” के तहत UP Police में DSP (Deputy Superintendent of Police) बनाया गया था। वो आगरा (Agra) की रहने वाली हैं और उनकी यह उपलब्धि आज पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है।

DGP राजीव कृष्णा ने दी बधाई

डीजीपी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा —“दीप्ति का यह प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस बल के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अनुशासन, समर्पण और खेल कौशल से दिखाया कि पुलिस की वर्दी में भी प्रतिभा चमक सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि दीप्ति का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए एक role model बनेगा।

WhatsApp Image 2025-11-04 at 1.44.21 PM
DGP UP Congratulate Deepti Sharma 

आगरा पुलिस कमिश्नर ने दीप्ति शर्मा को दी बधाई

पुलिस कमिश्नर, आगरा श्री दीपक कुमार (IPS) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और यूपी पुलिस में DySP पद पर तैनात दीप्ति शर्मा से वीडियो कॉल पर बातचीत की। उन्होंने महिला ODI विश्व कप 2025 में दीप्ति के शानदार प्रदर्शन और ‘Player of the Tournament’ बनने पर पूरे पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा —“दीप्ति, आपने अपने अनुशासन और मेहनत से न केवल भारत का, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम भी विश्व पटल पर रोशन किया है। हमें आप पर गर्व है। आप यूं ही देश, प्रदेश और यूपी पुलिस का मान बढ़ाती रहें।”

WhatsApp Image 2025-11-04 at 1.43.31 PM
Agra Police Commissioner Congratulate Deepti Sharma

इतिहास में नाम दर्ज

महिला विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने फाइनल मैच में अर्धशतक (half-century) और 5 विकेट — दोनों साथ लिए हों। यह कारनामा अब तक पुरुष क्रिकेट में भी कोई नहीं कर पाया है।
इसलिए दीप्ति का नाम अब हमेशा के लिए Cricket History Books में दर्ज हो गया है।

फैंस बोले — “UP की बेटी, भारत की शान

सोशल मीडिया पर फैंस ने दीप्ति को “Superwoman of Indian Cricket” और “Pride of UP Police” बताया। लोगों ने कहा — “दीप्ति ने दिखा दिया कि एक DSP सिर्फ कानून नहीं, मैदान में भी कर सकती है जलवा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button