National

बिहार चुनाव : पूर्वी चंपारण में गरजे योगी, कहा… लालटेन का केरोसिन बेच अंधेरा फैलाने वालों से होशियार रहें

सीएम योगी ने आज पूर्वी चंपारण जिले की तीन विधानसभा रक्सौल, नरकटिया और ढाका में सभाएं की। भारी भीड़ व हर हर महादेव के उद्घोष के बीच सीएम ने अपने संबोधन से जोश जगा दिया। कहा 14 नवंबर को साकार होगा NDA सरकार का संकल्प

बिहार, 7 नवंबर 2025:

बिहार राज्य में दूसरे चरण के मतदान लिए 11 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। प्रत्याशियों के लिए वोट मांगकर उन्होंने विपक्षियों पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालटेन के केरोसिन को बेचकर अंधेरा फैलाने वालों से होशियार रहिए। हमने बिहार बदला है हम बिहार बदलेंगे। यही हमारा संकल्प है।

Yogi Adresses Bihar Election Rally in East Champaran
Yogi Adresses Bihar Election Rally in East Champaran

सीएम योगी ने आज पूर्वी चंपारण जिले की तीन विधानसभा रक्सौल, नरकटिया और ढाका में सभाएं की। हाथ में बुलडोजर बाबा के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए भारी भीड़ व हर हर महादेव के उद्घोष के बीच सीएम ने अपने संबोधन से जोश जगा दिया। सीएम ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का जंगलराज फिर से वापस नहीं आने देना है। एक समृद्ध बिहार बनाना है और यह समृद्ध बिहार तभी बनेगा, जब प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और नीतीश कुमार का नेतृत्व होगा। बिहार का जन-जन विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता के पर्याय NDA के साथ है। बिहार को डबल स्पीड से ‘विकसित बिहार’ बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक है।

योगी ने कहा कि ये लोग ‘लालटेन’ लेकर आज फिर आए हैं, ये वही लोग हैं, जो ‘लालटेन’ के केरोसिन को बेचकर अंधेरा करते थे, फिर घरों में डकैती भी डालते थे। ये लोग नौजवानों के रोजगार और गरीबों के राशन पर डकैती डालेंगे, इसलिए कांग्रेस और RJD के गठबंधन को ‘नकारना’ है। ये नौकरी क्या देंगे, जो आपकी जमीन को हड़प लिए हों। पशुओं का चारा खा जाते हों। महागठबंधन के झूठ और फरेब में आने की आवश्यकता नहीं है। बिहार का रुझान स्पष्ट है, 14 नवंबर को जब EVM खुलेंगी, तब ‘फिर एक बार NDA सरकार’ का संकल्प साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button