एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 10 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में चरण भट्ठा रोड की खस्ताहालत को लेकर यहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब छह सौ मीटर लंबी यह सड़क वर्षों से टूटी पड़ी है, जिससे रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। इसी मुद्दे को लेकर आसपास कॉलोनियों के लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने गड्ढों में भरे गंदे पानी में बैठकर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ कहकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह पाल ने बताया कि जब दो साल पहले यहां बसने आए थे तब सड़क ठीक थी, लेकिन अब हालत इतनी खराब है कि रोज इसी रास्ते से निकलते-निकलते कमर में दर्द स्थायी हो गया है। डॉक्टर ने कहा है कि अब यह दर्द परमानेंट रहेगा। कार और बाइक बार-बार खराब हो रही हैं, जबकि टैक्स सब देते हैं। उन्होंने कहा कि अब तो मन करता है मकान बेचकर कहीं और चला जाऊं।
वहीं कॉलोनी की महिला रती देवी ने कहा कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, कई बार गड्ढों में भरे पानी में गिर जाते हैं। खुद भी कई बार फिसलकर चोट खा चुकी हूँ। आखिर हम कब तक सहते रहें उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी परेशानियों पर अफसरों को ध्यान देना चाहिए।
प्रदर्शन में मधुवन विहार कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेंद्र, रॉयल सिटी कॉलोनी के राजा यादव, संगम नगर के के.के. दुबे, त्रिवेणी नगर के आर.के. यादव, एम.पी. मिश्रा समेत स्थानीय निवासी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि अगर कुछ ही दिनों में सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो कॉलोनी वासियों की बैठक होगी और उसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।






